अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य है सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज का सामूहिक संगठन, ऐसा संगठन जो जाति नवजीवन का संचार करने वाला हो, उसके कार्यकर्ता में उल्लास, सजीवता एवं कर्मोद्यम का भाव भरने वाला हो और जिसमे समाज की विभिन शाखाये सम्बद्ध हो, अपने जातीय हित और उससे भी वृहत्तर सम्पूर्ण देश के स्वार्थ सम्बन्ध रखने वाले समस्त प्रश्नो पर विचार करे और अपना कर्त्तव्य स्थिर करे |